राजस्थान : बाइक पर सवार थे नौकर और मालिक, पिकअप ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

By: Ankur Mon, 12 Oct 2020 2:46:10

राजस्थान : बाइक पर सवार थे नौकर और मालिक, पिकअप ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

कई रिपोर्ट्स में सामने आया हैं कि सड़क हादसों में होने वाली मौत का आंकड़ा बहुत बड़ा हैं। देखा गया हैं कि अधिकतर सड़क हादसों का कारण ओवरटेक करना बनता हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला भरतपुर-मथुरा हाइवे पर कस्बा रारह के सीनियर स्कूल के समीप ओवरटेक कर रही पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो जने वीनारायन गेट भरतपुर निवासी अकिंत पुत्र मानसिंह व जितेंद्र गुप्ता घायल हो गए। बाद में अंकित की मौत हो गई।

एंबुलेंसकर्मी महेन्द्र व उदय सिंह ने बताया कि भरतपुर की ओर से बाइक सवार मथुरा की ओर जा रहे थे। मथुरा की ओर से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मथुरा की ओर से आ रही पिकअप ने ओवरटेक करने के प्रयास में भरतपुर की और से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।

पिकअप का पहिया गम्भीर रूप से घायल युवक अकिंत के ऊपर से होकर निकल गया था। उसके मुंह से खून निकलना बंद ही नही हो रहा था। दुर्घटना 15 मिनट तक जाम के हालत रहे। जिसकी वजह से वाहनों की कतार लग गई। 15 मिनट बाद घायलों को रारह के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाने पर जाम सुचारू रूप से चालू हो सका।

मृतक अकिंत भरतपुर में ही कपड़े की दुकान पर कार्य करता था। जाे अपने मालिक जितेन्द्र गुप्ता के साथ व्यवसाय संबंधित कार्य के लिए मथुरा जा रहा था। बाइक मृतक अकिंत ही चला रहा था, जबकि उसका मालिक जितेन्द्र बाइक पर पीछे बैठा हुआ था।

ये भी पढ़े :

# सीकर : यूट्यूब का वीडियो देख बनाई थी कैनरा बैंक में लूट की योजना, दो लाख रूपये का लोन चुकाने के लिए दिया इसे अंजाम

# जयपुर : आईपीएल पर मंडराने लगे मैच फिक्सिंग के काले बादल, ATS ने दबिश देकर किया 14 सटोरियों को गिरफ्तार

# पाली : प्रॉपर्टी डीलर के सिर पर पिस्टल रख मांगे 50 लाख, दोस्त ने दिए आरोपियों को नकद और गहनें, शंका के चलते पुलिस बारीकी से कर रही जांच

# जोधपुर : 1 किलो अफीम के साथ तस्करों से बरामद हुई 7.65 क्विंटल डोडा पोस्त, ट्रोले में टीनशेड के पीछे छिपाएं थे 45 बोरे

# जोधपुर : 12.50 करोड़ हिसाब के साथ पकड़ा गया सटोरिया, घर में चला रखा था आईपीएल पर सट्‌टा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com